कांग्रेस को जगने लगी है अच्छे दिनों की उम्मीद, पंजाब से लेकर यूपी तक कांग्रेस में घर वापसी करने लगे हैं नेता।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और उससे पहले होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्या करिश्मा कर पाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन कांग्रेस के लिए मौजूदा वक्त में एक अच्छी खबर यह है कि पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में जो कांग्रेस के नेता दूसरे दलों में चले गए थे वह अब एक बार फिर से कांग्रेस में ही वापसी करने लगे हैं।

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में कई नेताओं ने कांग्रेस में घर वापसी की जिनमें एक प्रमुख नाम सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद का रहा उन्होंने दिल्ली में जाकर कांग्रेस का दामन थामा और कहा कि कब्र में जाने तक कांग्रेस में ही रहूंगा जाहिर है उन्होंने अपने इरादे बता दिए हैं कि अब वह कभी भी कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ेंगे. इमरान मसूद के अलावा भी कांग्रेस में कई और नेता शामिल हुए उसके बाद हाल ही में पंजाब में कांग्रेस में तीन पूर्व मंत्रियों समेत आठ नेताओं ने डेढ़ साल के अंदर ही घर वापसी की है. जिनमें अधिकतर नेता पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खेमे से आते हैं जाहिर सी बात है कि इससे कांग्रेस में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था वह भी फिर से घर वापसी कर सकते हैं हालांकि यह अभी चर्चाएं ही है इसमें पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
फिर भी कांग्रेस में आजकल जिस तरह से नेता घर वापसी कर रहे हैं उससे कांग्रेसियों को यह उम्मीद जगी है कि आने वाले वक़्त में कांग्रेस के भी अच्छे दिन आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश