देवबंद: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाली के एसआई रामबीर सिंह टीम के साथ साधारणपुर रजवाहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शक होने पर एक बाइक को रोककर पूछताछ की। जिसके पास बाइक से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक चोरी की है। जिसे सहारनपुर से चुराया गया था। पुलिस ने जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) के कुमरेडी गांव निवासी आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments