देवबंद: समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2 नवंबर को देवबंद पहुंचेंगे। वह पूर्व विधायक माविया अली के बेटे एवं पालिका सभासद हैदर अली के शादी समारोह में शिरकत करेंगे।
सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव प्राइवेट वायुयान से अपराह्न 12.15 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा वह 1 बजे देवबंद के फिरदौस गॉर्डन में होने वाले शादी समारोह में शामिल होंगे। अखिलेश यादव करीब 30 मिनट समारोह में रुकेंगे। इसके बाद वह 1.30 बजे सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के देवबंद आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं, सपाईयों ने भी अखिलेश यादव के आने को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments