देवबंद: सहारनपुर से बिजनौर PET की परीक्षा देने जा रहे युवक की देवबंद में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार रविवार को अल-सुबह करीब 5:30 बजे स्टेट हाईवे स्थित जीतगिरी मंदिर के निकट अज्ञात वाहन ने सहारनपुर से बिजनौर PET की परीक्षा देने जा रहे युवक की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की वाहन के नीचे कुचल जाने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मृतक की जेब से मिले कागजों से उसकी पहचान सहारनपुर के पूजा पुरम कॉलोनी गैलेरा रोड निवासी राजीव पुत्र मुनेश के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि राजीव रविवार की सुबह अपने घर से बाइक द्वारा जनपद बिजनौर में परीक्षा देने जा रहा था। देवबंद में स्टेट हाईवे पर सुबह लगभग 5:30 बजे जब वह पहुंचा तो बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक का शव भी पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाल सुबे सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा। उधर युवक की मौत की सूचना सहारनपुर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments