देवबंद: देवबंद तहसील के थाना बड़गांव के जडौदा पांडा गांव से रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना सामने आया। जहां सास ने अपनी आठ माह की गर्भवती बहू पर सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई ने आरोपी सास के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
मुजफ्फरनगर के गांव महरायपुर निवासी मृतका के भाई आयुष पुत्र सुशील कुमार ने बड़गांव थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्तूबर को वह अपनी बुआ के बेटे के साथ बहन स्वाति (30) की ससुराल जडौदा पांडा में करवाचौथ का सामान लेकर गया था। बहन उन्हें नाश्ता करा कर नहाने चली गई। इसी दौरान उन्होंने बहन के चिल्लाने की आवाज सुनी तो देखा कि उसकी सास सिलबट्टे से उसे मार रही थी। इससे स्वाति गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वाति का पति हरिओम उस वक्त खेत पर था। उनकी सूचना पर वह घर पहुंचा।
इसके बाद वे घायल महिला को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों के उसकी हालत गंभीर बताई। फिर वे स्वाति को लेकर मेरठ के अस्पताल में पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मेरठ में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया।
स्वाति की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। आरोप है कि हत्यारोपी सास शादी के बाद से ही कम दहेज लाने का ताना देकर स्वाति को प्रताड़ित करती रहती थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी सास रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments