विधि विधान के साथ हुआ त्रिवेणी शुगर मिल के पैराई सत्र का शुभारंभ, राज्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने चेन में गन्ना डाल कर किया सत्र का आगाज।

देवबंद: त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लि. शुगर यूनिट देवबंद का गन्ना पैराई सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राजयमंत्री कुंवर बृजेश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने हवन पूजन के साथ चेन में गन्ना डाल पैराई सत्र वर्ष 2023-24 का आगाज किया।

पंडित सच्चिदानंद और स्वामी शांतनु महाराज ने विधि विधान के साथ त्रिवेणी शुगर मिल में हवन पूजन कराया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राजयमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, यूनिट हेड पुष्कर मिश्र एवं अन्य गणमान्यो ने नारियल तोड़ यार्ड की दोनों चेन में गन्ना डाल पैराई सत्र का शुभारंभ किया। बृजेश सिंह ने कहा कि देवबंद शुगर मिल पूर्व की भांति किसानों को गन्ना भुगतान कर एक बार फिर रिकार्ड कायम करेगी। यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने किसानोे का धन्यवाद करते हुए उनसे साफ-सुथरा, जड़-अगोला, पत्ती एवं मिट्टी रहित और ताजा गन्ना आपूर्ति करने का आह्वान किया। इस दौरान चौधरी राजपाल सिंह, श्यामवीर त्यागी, रणबीर सिंह एड., अनिल प्रमुख, जसबीर प्रधान, महेश चेयरमैन, चौ.परविंदर, राकेश त्यागी, राजेंद्र त्यागी, काका प्रधान, अखिलेश त्यागी, डा.अजीत सिंह और राधेश्याम वशिष्ठ सहित मिल के अधिकारी सहित क्षेत्र के गणमान्य आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश