देवबंद: नगरपालिका द्वारा देवीकुंड मैदान में निर्मित किए गए वाटर टैंक समेत लगभग चार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुक्रवार को लोनिवि राज्यमंत्री के हाथों लोकार्पण किया गया। इस दौरान एडीएमई ने मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत नौ महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को देवबंद के देवीकुंड स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्रों की जलापूर्ति को तीन करोड़ 96 लाख, 93 हजार, 355 रुपये की लागत से बनाए गए वाटर टैंक सहित विभिन्न कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उप्र. देश के विकसित राज्यों की सूची में अव्वल स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। कहा कि सीएम योगी के जो ड्रीम प्रोजेक्ट है हम अपने शहरों को सेफ सिटी की ओर ले जा रहे हैं। कहा कि नगर में सीसीटीवी लगवाए जाने की डीपीआर सुरक्षा की दृष्टि शासन से मंजूर कराली गई है। उन्होंने बताया कि नगर के विकास के लिए डीपीआर पालिका बोर्ड से मंजूर कराकर निर्माण कार्य आरंभ किए जाएंगे।
पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि वाटर टैंक से पेयजलापूर्ति शुरू होने से कई इलाकों में पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि 35 हार्स पॉवर के बिजली कनेक्शन के साथ उक्त वाटर टैंक से पेयजलापूर्ति सप्लाई आरंभ की जा रही है। बताया कि वाटर टैंक और पंप चालू होने से शिक्षक नगर, सड़क रेल, फौलादपुरा, रेलवे रोड, अशफाकउल्ला खां रोड, मीना बाजार, भुल्लनशाह, चाहपारस, जोशीवाड़ा और जनकपुरी में पेयजलापूर्ति की जाएगी।
इस दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह और एडीएम-ई अर्चना द्विवेदी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सभासद सुधा गांधी, महक चौहान, श्वेता धवन, शालू, आभा सिंघल, सरिता और प्रीति समेत कई महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संदीप शर्मा एड., पवन संवई, यशवंत राणा और ब्लॉक प्रमुख पति विजय त्यागी को पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरुण गुप्ता ने किया। नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय, सभासद कुलदीप सैनी, हारिस सैयद, औसाफ सिद्दीकी, अंकित राणा, अर्जुन सिंघल, रविंद्र चौधरी, शाहिद हसन, शराफत मलिक, हाजी शहजाद, डा. वाजिद, रिजवान और वसीम आदि सभासदगण और गणमान्य मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments