फिलिस्तिन और इजराईल युद्ध के चलते जुमा की नमाज़ को लेकर एडीएमई देवबंद में कैंप किए रहीं।

देवबंद: फिलिस्तिन और इजराईल के बीच चल रहे युद्ध के चलते शुक्रवार को देवबंद में एडीएमई ने नगर में कैंप कर शांति व्यवस्था को परखा। हालांकि इस दौरान किसी भी धार्मिक स्थल के बाहर पुलिस बल तैनात नहीं किया गया था।

एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी ने शुक्रवार को खानकाह पुलिस चौकी पहुंच नगर में जुमा की नमाज की व्यवस्था की जानकारी ली। हालांकि प्रशासन की ओर से बीते शुक्रवार की तरह प्रमुख मस्जिदों के बाहर इस बार पुलिस बल को तैनात नहीं किया था। लेकिन स्थिति पर नजर रखने के लिए सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने दारुल उलूम स्थित खानकाह पुलिस चौकी पर कैंप किए रहे। जुमा की नमाज के बाद नमाजियों के शांति पूर्वक वापिस चले जाने के बाद अधिकारियों ने रशीदिया मस्जिद पहुंच उच्चाधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश