अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत।

देवबंद/नागल: सोमवार शाम मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। 
नगली मेहनाज निवासी करीब 61 वर्षीय हुस्नलाल बीते कई माह से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था, जिसका सहारनपुर स्थित एक चिकित्सक के यहां उपचार भी चल रहा था। सोमवार दोपहर वह अचानक घर से निकल कर खटोली के निकट रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा जिससे वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर से लापता होने पर जब उसे ढूंढा गया तो उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश