देवबंद: दून वैली स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम के दौरान सिविल जज जूनियर डिवीजन बनीं विद्यालय की पूर्व छात्रा गुलअफशा चौधरी को सम्मानित किया गया। बच्चों ने कहानी, कविताएं, नृत्य, हिंदी व अंग्रेजी भाषण के माध्यम से शिक्षक की महत्ता बताई और शिक्षको को हस्तनिर्मित बधाई संदेश पत्रक प्रदान कर उनका सम्मान किया। गुलअफशा दून दोनों वैली की इंटर टॉपर रही है।
स्कूल चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा, उप प्रधानाचार्या अंजली आनंद, ब्रांच हेड तनुज कपिल मौजूद रहे।
उधर एल, शिक्षक दिवस पर इस्लामिया डिग्री कालेज में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। विभागाध्यक्ष खालिदा फात्मा ने कहा कि गुरु बच्चे को अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञानरूपी प्रकाश की ओर ले जाता है। प्राचार्य वकील अहमद समेत स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments