काली नदी के पुल की मरम्मत के कारण 40 दिनों तक बंद रहेगा देवबंद-रुड़की मार्ग, मंगलौर, रुडक़ी, हरिद्वार जाने के लिए करना होगा संपर्क मार्गों का प्रयोग।

देवबंद: देवबंद को उत्तराखंड से जोडऩे वाला महत्वपूर्ण देवबंद-रुड़की मार्ग 14 अक्टूबर तक बंद रहेगा। उक्त मार्ग पर स्थित काली नदी के पुल पर मरम्मत कार्य के चलते इसे 40 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अब इस रास्ते से उत्तराखंड जाने के लिए वाहन संपर्क मार्गों से होकर गुजरेंगे।

देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित काली नदी का पुल काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रहा था। जिसकी मरम्मत के लिए लगातार शासन से मांग की जा रही थी। मंगलवार को काली नदी के पुल पर मरम्मत का कार्य आरंभ किया गया। प्रशासन ने मरम्मत कार्य होने तक उक्त मार्ग को बंद करते हुए रूट डायर्वट का बोर्ड लगा दिया है। 14 अक्टूबर तक मरम्मत कार्य चलेगा और इस दौरान मंगलौर, रुडक़ी व हरिद्वार जाने वाले सभी छोटे व बड़े वाहन ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों से गुजरेंगे। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुल के निर्माण कार्य के चलते भारी वाहनों समेत अन्य वाहनों को पुल से होकर जाने से रोक दिया गया है। बताया कि वाहन चालक अपने वाहनों को गुजारने के लिए संपर्क मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश