व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं समस्याएं, बाजारों में ई रिक्शाओं के प्रवेश पर पाबंदी और अतिक्रमण हटाने की मांग, व्यापारियों को प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे और लाइटें लगवाने आह्वान।

देवबंद: नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष बाजारों में ई रिक्शा के प्रवेश पर पाबंदी लगाने समेत विभिन्न मांगें रखीं। अधिकारियों ने भी व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की और उनके सामने कई प्रस्ताव रखे।
सोमवार देर शाम रेलवे रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में आयोजित नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ जितेंद्र शर्मा और कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह का स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने और ई रिक्शाओं के बाजार में प्रवेश पर पाबंदी समेत स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर नगरवासियों को टैक्स में छूट दिलाए जाने की मांग की। अधिकारियों ने व्यापारियों को सुझाव देते हुए अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और दुकानों के बाहर लाइटें अवश्य लगाने का आह्वान किया। व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष मनोज सिंघल ने कहा कि व्यापारी प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। व्यापारी सुभाष मित्तल, गुरजोत सेठी, कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष इनाम, फ्रूट एसोसिएशन अध्यक्ष सुलेमान फारुकी, किरयाना एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष वर्मा, जर्रार बेग आदि ने विचार रखें। इस दौरान वरुण गर्ग को युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। अंकित जैन, विनीत जैन, पुनीत बंसल, श्रवण सिंघल, सतीश गिरधर, भाई अंकुर गर्ग, निखिल गर्ग, संयम जैन, शुभम जैन और अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
गोवंशी के गोबर के 10 लाख दीपक भेजने का आह्वान।
एसडीएम अंकुर वर्मा ने व्यापारी पेंशन के बारे में बताया। यह भी कहा कि नगर का चहुंमुखी सौंदर्यीकरण हो और सीएचसी में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाए, ऐसा उनका प्रयास है। उन्होंने गोवंशी के गोबर से निर्मित 10 लाख दीपक दीपावली से पूर्व देवबंद से अयोध्या भेजने का भी आह्वान किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश