पूर्व विधायक माविया अली और इकरा हसन ने दी गुलअफशां चौधरी को बधाई, बोले बेटी ने बढ़ाया नगर का मान।

देवबंद: सिविल जज बनकर नगर और पूरे क्षेत्र के साथ समाज का नाम रोशन करने वाली बेटी गुलअफशां चौधरी को मुबारकबाद देने का सिलसिला लगातार जारी है।
मंगलवार को पूर्व सांसद मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन और पूर्व विधायक माविया अली ने मोहल्ला गुर्जरवाडा स्थित गुलअफशां चौधरी के आवास पर पहुंचकर उन्हें बुके भेंट करके मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर इकरा हसन ने कहा कि समाज की बेटियां दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर रही है। गुलअफशां की कामयाबी बेटियों के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि गुलअफशां ने देवबंद और कैराना दोनों कस्बों का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि हमें बिना भेदभाव बेटे और बेटियों सभी को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने चाहिए ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त करके समाज और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता इरम उस्मानी ने भी गुलअफशां की इस बड़ी कामयाबी पर उन्हें बधाई दे और नगर व समाज का नाम रोशन करने पर उनका आभार जताया।
उधर, इस से पूर्व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक माविया अली ने भी मोहल्ला गुर्जरवाडा स्थित पूर्व सभासद मरहूम चौधरी मुरसलीन के आवास पर पहुंचकर गुलअफशां चौधरी और उनके भाई सभासद नदीम चौधरी को गुलदास्ता देकर मुबारकबाद दी और कहा कि शिक्षा ऐसा मजबूत हथियार है जिससे पूरी दुनिया को जीता जा सकता है। गुलअफशां ने कड़े परिश्रम से यह कामयाबी हासिल की है जो पूरे नगर के लिए गौरव की बात है, बेटे बेटियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सिविल जज बनी बेटी गुलअफशा चौधरी ने सभी का आभार जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश