देवबंद: हापुड में वकीलों पर पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। उन्होंने बैठक के उपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फुंककर रोष जताया। साथ ही लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन सभागार में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हापुड जनपद के डीएम व एसएसपी का स्थानांतरण किए जाने, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करने, प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे निरस्त करने, एडवोकेट्स प्रोटेक्स एक्ट पारित करने, हापुड में पुलिसिया कार्रवाई के दौरान घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही घटना को लेकर शासन प्रशासन के पक्षपाती रवैये पर नाराजागी जताई गई। अध्यक्षता रविंद्र कुमार पुंडीर व संचालन महासचिव बालेश्वर प्रसाद ने किया। इसमें ब्रज कोशिक, शिवनंदन सिंह, साजिद अंसारी, नसीम अंसारी, अक्षक कुमार, बालकिशोर, सुशील कुमार, कंवरपाल, उमा शर्मा, अजय कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments