देवबंद: नई बसी कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट बरसात का पानी भरने के कारण तालाब बने हुए हैं, जिसमें डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, बच्चे की मौत से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला खानकाह स्थित कासिमपुरा रोड़ पर अल्लामा अनवर शाह कॉलोनी में घर के बाहर खाली पड़े प्लॉट में बरसात का पानी भरने के कारण तालाब की स्थिति बनी हुई है, मंगलवार की देर शाम खेलते समय एक मासूम बच्चे की बॉल पानी में गिर गई, जिसको उठाने गए ढाई वर्षीय मासूम मोहम्मद इब्राहिम पुत्र मुकीम अहमद गंदे पानी में डूब गया, बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला और आनन फानन उसे लेकर नगर के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया।
अचानक हुई मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, रात करीब 12:00 बजे गमगीन माहौल में मासूम बच्चे को गुंबद वाला कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली। परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
बता दें कि देवबंद के कासिमपुरा और ईदगाह रोड के आसपास नई बसी कॉलोनियों में खाली पड़े प्लाटों में कई-कई फिट तक पानी भरा हुआ है जिसके कारण आसपास बने मकानों को भी खतरा बना हुआ है, इतना ही नहीं बल्की ये तालाब नुमा प्लॉट बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहे और लगातार गंदा पानी भरा रहने से क्षेत्र में बीमारियां पनपने का खतरा भी बढ़ रहा है, जिसको लेकर लोगों में नाराज की देखने को मिल रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments