देवबंद में कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत।

देवबंद: सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 पर तेज गति कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार को ले जाते समय बुजुर्ग की मौत हो गई। 
कोतवाली क्षेत्र के जटोल गांव निवासी मोहम्मद अहसान (59) मंगलवार की शाम किसी काम से बाइक पर सवार होकर हाईवे की तरफ जा रहा था। जब वह नहर की पटरी से होकर हाईवे पर पहुंचा तभी सहारनपुर की ओर से आई तेज गति कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए उसे मुजफ्फरनगर ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर वह उसे देवबंद के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया जिसके बाद सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस का कहना है घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश