देवबंद पुलिस ने ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड से गनप्वाइंट पर लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपी पकड़े।

देवबंद: ड्यूटी से घर लौटते समय होमगार्ड के साथ अज्ञात बदमाशो द्वारा गनप्वाइंट पर लूट का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरास्त में जेल भेज दिया गया।

गुरुवार को कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव बाबूपुर निवासी होमगार्ड अजीत कुमार 19 सितंबर की देर शाम ड्यूटी समाप्त कर अपने गांव लौट रहे था। इसी दौरान गांव के निकट दोनों नहरों के बीच रास्ते पर चार अज्ञात बदमाशो ने तमंचे के बल पर उनके साथ लूट का प्रयास किया। लेकिन होमगार्ड अजीत द्वारा शोर मचाने पर आरोपी घटना को अंजाम दिए बिना फरार हो गए। होमगार्ड की शिकायत पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला फौलादपुरा फैसल और गांव फतेहपुर निवासी अवनीश उर्फ भूरे को मां बाला सुंदरी मेला गेट के निकट से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। जिस कारण उन्होंने होमगार्ड को लूटने की योजना बनाई। परंतु होमगार्ड द्वारा शोर मचाने पर वह फरार हो गए थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद फरार हु़ए अन्य दो आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश