एटीएस ने देवबंद से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, स्थानीय पुलिस को नहीं है कार्रवाई की जानकारी।

देवबंद: यूपी एटीएस द्वारा देवबंद से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। हालांकि पुलिस द्वारा इस की पुष्टि नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि एटीएस टीम संदिग्ध युवक को अपने साथ लखनऊ ले गई है जिससे पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ एटीएस ने सहारनपुर एटीएस टीम के साथ देवबंद में देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि पिछले दिनों मुरादाबाद से एटीएस द्वारा पकड़े गए अहमद रजा नाम के संदिग्ध युवक से इसका संपर्क था। 

दरअसल, पिछले दिनों सहारनपुर एटीएस ने जनपद मुरादाबाद से संदिग्ध युवक को पकड़ा था। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ एटीएस दो दिन से जनपद में डेरा डाले हुए थी। इन्हें इनपुट मिला था कि देवबंद में रहने वाला एक युवक मुरादाबाद से पकड़े गए संदिग्ध युवक के संपर्क में था, जो मुरादाबाद के ही किसी गांव का रहने वाला है। इसके बाद लखनऊ एटीएस सहारनपुर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई और बुधवार की देर रात देवबंद से एक युवक को विरासत में लिए जाने की खबर मिली। हालांकि इससे आगे की जानकारी किसी के पास नहीं है, इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय पुलिस ने भी इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।
वहीं एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि उन्हें एटीएस की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने संदिग्धों की चेकिंग को लेकर अभियान शुरू करने की बात कही।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश