जन सेवा केंद्र ऑपरेटर को गोली मारकर किया घायल, गांव में मची अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के जड़ौदा जट गांव में तीन युवकों द्वारा जनसेवा केंद्र ऑपरेटर को गोली मारकर घायल कर दिया, घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई, आनन फानन घर वाले घायल को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, देवबंद पुलिस पूरी घटना की जानकारी जुटाने और आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 3:00 बजे देवबंद कोतवाली क्षेत्र के जड़ौदा जट गांव में राहुल पुत्र किरणपाल को बाइक सवार तीन युवकों ने उस समय गोली मारकर घायल कर दिया जब वह अपने गांव स्थित जन सेवा केंद्र पर बैठा हुआ था, घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई और युवक को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। 
कोतवाली पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई है, वहीं कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रही है, आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करके पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। पीड़ित पक्ष की ओर से तीन युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।

समीर चौधरी/महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश