हम मीडिया के नहीं बल्कि एक तरफा पत्रकारिता करने वाले लोगों के खिलाफ हैं :राघव चड्डा।

दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी) आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हम मीडिया के बिल्कुल भी खिलाफ नहीं है बल्कि हम उनके खिलाफ हैं जो एक तरफा पत्रकारिता करते हैं एक पक्षीय बात करते हैं इसलिए हमने यह लिस्ट जारी की है जिसमें उन लोगों को चिन्हित किया गया है कि जो पत्रकारिता नहीं करते बल्कि कुछ और ही करते हैं।

एक मशहूर टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने जो फैसला लिया है वह पूरी तरह से सही फैसला है जिसमें उन पत्रकारों से दूरी बनाई गई है जो सिर्फ और सिर्फ एक पक्ष को दिखाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस तरह से मीडिया को सरकार कंट्रोल करती है वह लोकतंत्र के लिए किसी भी तरह से सही नहीं है. आज यदि कोई पत्रकार सत्ता में बैठे लोगों से सवाल करता है तो उसकी नौकरी पर खतरा मंडराने लगता है कि पता नहीं कब उसे चैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब ये पत्रकार सही तरह से पत्रकारिता करने लगेंगे तो हम फिर से इनके कार्यक्रमों में जाने लगेंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश