देवबंद पुलिस ने गोकशी के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया, जेल भेजे।

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कुरलकी मोड से सांपला खत्री निवासी आशू उर्फ आस मोहम्मद व शाहिद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हत्या का प्रयास, गोवध अधिनियम व पशुक्रूरता के मामले में 3 सितंबर से फरार चल रहे थे। जिन पर 10-10 हजार रुपये का इमान घोषित था। मामले में एक आरोपी पोपन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 
इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम दोनों अपने साथी अहसान उर्फ पोपन, सलीम व इलियास के साथ मिलकर गोकशी करते थे। इससे जो भी कमाई होती थी, उसे बराबर बांट लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश