रामलीला कमेटी ने मंचन की तैयारियां की शुरू, पूजन के साथ कमेटी का किया गठन, सचिन बने वरिष्ठ महामंत्री।

देवबंद: श्री विष्णु कला मंडल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाली श्रीराम लीला मंचन की तैयारियां आरंभ हो गई है। रविवार को श्री बूढ़े बाबा समाधि मंदिर में रिहर्सल उद्घाटन से पूर्व विधिवत रूप से पूजन हुआ। साथ ही नई कमेटी बनी गई।
रामलीला कमेटी के मंडल प्रभारी विजेश कंसल एवं अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने नई कमेटी की घोषणा करते हुए सचिन शर्मा को वरिष्ठ महामंत्री, तुषार मित्तल महामंत्री और गगन मित्तल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। रामलीला मंडल के संचालक बलवंत मित्तल ने कहा कि चंदा एकत्रित करने से पहले रसीद पूजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी रामलील मंचन को भव्य रूप दिया जाएगा। प्रबंधक अजय बंसल, निर्देशक बलवीर सैनी, विजेंद्र गुप्ता, मुख्य निदेशक अशोक शर्मा, यशराज सिंघल, तुषार गर्ग, नरेश भटनागर, अमित तायल, सचिन माहेश्वरी, सुमित कुमार सैनी, अमित सिंघल, नितिन गर्ग आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश