जज बन कर पहली बार देवबंद पहुंची बेटी का जोरदार स्वागत, एक साल पहले हो गया था गुलअफशां चौधरी के माता-पिता का इंतकाल।

देवबंद: सिविल जज जूनियर डिवीजन बनी होनहार बेटी गुलअफशां चौधरी शनिवार को देवबंद पहुंच गई हैं। यहां नगर के गणमान्य लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें इस शानदार कामयाबी के लिए मुबारकबाद पेश की।

लखनऊ से देवबंद पहुंची गुलअफशां चौधरी का सबसे पहले स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर सभासदों ने स्वागत किया। इस के बाद मोहल्ला गुर्जरवाड़ा व आवास पर ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाइयां बांटकर व गुलदस्ते पेश करके होनहार बेटी का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभासद पति शराफत मलिक ने कहा कि देवबंद की बेटी ने जज बनकर न केवल परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि इससे पूरे देवबंद का मान बढ़ा है। गुलअफशां ने स्वागत के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि उन्होंने जज बनकर अपने मरहूम पिता का सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। घर पहुंचने पर गुर्जर समाज व मोहल्ले के लोगों के आलावा नगर के गणमान्य लोगों ने भी गुलअफशा को ढेरों मुबारकबाद दी।
इस मौके पर गुलअफशा के भाई सभासद नदीम चौधरी, वसीम मलिक, मोहम्मद इकबाल, दिलशाद चार्ली, चौधरी सादिक आदि मौजूद रहे। 

बता दें कि गुलअफशां चौधरी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा में पास होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है, इसलिए उनके आने से नगर में जश्न का माहौल है।
करीब एक साल पहले गुलअफशां के पिता पूर्व सभासद मुरसलीन चौधरी और माता इमराना का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था, माता और पिता की मौत के बाद कठिन परिश्रम करके गुलअफशां चौधरी का ने यह मुकाम पाया है जिसकी वजह से हर तरफ उनकी प्रशंसा हो रही है।

सिविल जज जूनियर डिवीजन बनी गुलफ्शा चौधरी ने कहा कि सभी अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उनका मुस्तकबिल बनाएं। लड़का हो या लड़की किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश