देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में 20 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। हालांकि तहसील स्तरीय समाधान दिवस में किसी भी फरियाद का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों का समय से निस्तारण करने को निर्देशित किया।
स्टेट हाइवे स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अंकुर वर्मा के नेतृत्व में आरंभ हुआ। इस दौरान राजस्व विभाग की सात, देवबंद और नागल ब्लॉक कार्यालय से संबंधित सात, आपूर्ति, विद्युत, पुलिस सहित अन्य विभागो की छह शिकायतें फरियादी लेकर पहुंचे। जिन्हें अधिकारियों ने मौके पर ही सुना लेकिन मौके पर उनका निस्तारण नहीं कर सके। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि संबंधित विभाग के प्रभारियों को गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों के निस्तारण को निर्देशित किया गया है। इस दौरान सीओ जितेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव, बीडीओ आजम अली, पालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments