देवबंद के सरकारी अस्पताल में बनेगा 50 बेड का नया भवन, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

देवबंद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत देवबंद सीएचसी में 50 बैड के नए भवन के निर्माण होगा। इसके लिए शुक्रवार को अस्पताल में निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।
सीएचसी प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि गरीब एवं वंचित समाज के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक नए भवन के निर्माण पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव मांगलिक, एसडीएम अंकुर वर्मा, पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, चिकित्सा अधिक्षक डा. अजय त्यागी, डा. रियंका चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, डा. सुखपाल सिंह, डा. उपेंद्र सिंह, सोनित कश्यप, राहुल वीरपुर, अरुण गुप्ता, कुलदीप सैनी, सभासद विपिन त्यागी, सभासद अर्जुन सिंघल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश