देवबंद पहुंचे उपायुक्त (उद्योग) सहारनपुर का उद्यमियों ने किया अभिनंदन, कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था में लघु उद्योग का मुख्य स्थान।

देवबंद: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित कर उपायुक्त (उद्योग) सहारनपुर वीके कौशल का अभिनंदन किया। उपायुक्त ने उद्यमियों को उद्योग संबंधी सभी समस्याओं को हर स्तर पर हल कराने का भरोसा दिलाया।

इंडस्ट्रियल एस्टेट में आईआईए के चेयरमैन पंकज गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुए कार्यक्रम में उपायुक्त (उद्योग) वीके कौशल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में लघु उद्योग मुख्य स्थान रखता है। क्योंकि यह रोजगार बढ़ाने और देश प्रदेश के आर्थिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग यदि बिना किसी समस्या के चलेंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति सही रहेगी। कहा कि व्यापार कर, विद्युत आपूर्ति अथवा बैंक आदि से संबंधित समस्याओं को हल कराने के लिए समय-समय पर यहां के उद्योग बंधुओं के साथ बैठके कर उनका संबंधित अधिकारियों से निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने औद्योगिक आस्थान में सफाई, बरसाती व गंदे पानी की निकासी, पथ प्रकाश और रास्तों आदि की समस्या को शीघ्र हल कराने का भी आश्वासन दिया। समाजसेवी अशोक गुप्ता, पूर्व आईआईए चेयरमैन जर्रार बेग, अनुज गर्ग, करण गिरधर, मोहम्मद इस्माईल, सुमित धवन, अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश