Deoband Times की खबर का असर, मदनी कॉलोनी के लोगों को मिलेगी जलभराव राहत, सभासदों ने निरीक्षण कर शुरू कराया नया नाला खुदवाने का कार्य।

देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित तलहेड़ी चुंगी के निकट मदनी कॉलोनी में जलभराव की समस्या का वार्ड सभासद इकबाल अंसारी और सभासदों के प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुंचकर समाधान कराया और जेसीबी से नया नाला खुदवाते हुए उसे स्टेट हाईवे के गाटर से जोड़ दिया गया, जिससे निश्चित रूप से इस समस्या का समाधान होगा और कॉलोनी वासियों को राहत मिलेगी। इस समस्या को लेकर "देवबंद टाईम्स" ने एक दिन पूर्व प्रमुखता से खबर प्रकाशित करके जलभराव से जूझ रहे लोगों की समस्याओं के समाधान की ओर पालिका अध्यक्ष और वार्ड सभासद का ध्यान आकर्षित कराया था।
इस मामले में मंगलवार को वार्ड नंबर 3 बढ़ज़िया उल हक़ के सभासद इकबाल अंसारी के साथ पालिका के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने मौके पर पहुंचकर समस्या का निरीक्षण किया और देखा कि कॉलोनी में मैन रास्तों पर भी कई-कई फिट तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे कॉलोनी वासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं बल्कि लगातार बारिश का पानी रुके रहने के कारण कॉलोनी में बीमारियां पनपने का खतरा भी बढ़ने लगा है जिसको ध्यान में रखते हुए सभासदो ने तत्काल जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया और कॉलोनी से एक नया नाला खुदवाते हुए उसे स्टेट हाईवे स्थित गाटर से लिंक कराया गया, जिससे जल्दी ही इस कॉलोनी के लोगों की जलभराव की समस्या का समाधान होने की उम्मीद जगी है।
लोगों ने सभासदों को जलभराव के कारण हो रही परेशानियां बताई और कहा कि पानी निकासी न होने के कारण हफ्तों तक उनकी कॉलोनी में पानी भरा रहता है, सभासदों ने उन्हें अब समस्या का समाधान हो जाने का आश्वासन दिया। कॉलोनी वासियों ने सभासदों का आभार जताया।
इस दौरान सभासद सैयद हारिस, सभासद शराफत मलिक, सभासद आरिफ, सभासद नदीम चौधरी, सभासद वसीम मलिक, सभासद रिजवान गोड, सभासद औसाफ अहमद, सभासद अख्तर ,सभासद जावेद खान, दिलशाद चार्ली आदि सहित काफी संख्या कॉलोनी के लोग मौजूद रहे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश