हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम की मस्जिद में लगाई गई आग, मस्जिद के इमाम की हत्या।

नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आग लगा दी गई। इस हमले में मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

मस्जिद की प्रबंधन समिति के चेयरमैन असलम ख़ान ने बीबीसी से कहा, ''इस हमले में मस्जिद के इमाम साद अनवर की मौत हो गई है।'' गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने बीबीसी से इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है, “मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है। इस घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।”
डीसीपी के मुताबिक़, “जिस समय मस्जिद पर हमला हुआ, पुलिस बल वहाँ सुरक्षा में तैनात थे लेकिन हमलावरों की संख्या बहुत ज़्यादा थी और उन्होंने अचानक गोली चला दी थी, पुलिस घटना से जुड़े वीडियो जुटा रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है. कुछ संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में भी लिया गया है।” डीसीपी के मुताबिक़ समूचे गुरुग्राम में बीती रात की इस घटना के बाद से सांप्रदायिक हिंसा की कोई ख़बर नहीं है।

इमाम साद के भाई शादाब अनवर ने बीबीसी से बात करते हुए बताया, "मैं अपने भाई का बस चेहरा ही देख पाया हूँ, अभी हम मोर्चरी पर हैं। मेरे भाई पिछले सात महीने से इस मस्जिद के इमाम थे, मेरे भाई की उम्र महज़ 22 साल थी।"
वो बताते हैं, "हम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. आज मेरे भाई को वापस घर लौटना था. उसका टिकट था, मैंने उसे फ़ोन करके समझाया कि अभी माहौल ठीक नहीं है, जब तक हालात सामान्य ना हो मस्जिद से बाहर ना निकले, यही आख़िरी बात मेरी उससे हुई।"

बता दें कि सोमवार को मेवात में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक धार्मिक यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ, जिसके बाद कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आईं।

बीबीसी हिंदी के इनपुट्स के साथ।


Post a Comment

0 Comments

देश