देवबंद: आयुष्मान योजना को बढ़ावा देने और क्षेत्र में गरीब मरीजों की सेवा करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने देवबंद के हैप्पी हॉस्पिटल को सम्मानित किया है।
रविवार को लखनऊ के ताजमहल होटल में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हैप्पी हॉस्पिटल के स्वामी डॉक्टर आमिर राव को उनकी चिकित्सा सेवाओं के लिए सम्मानित किया। डॉ. आमिर राव ने बताया कि उन्हें ये सम्मान गरीब मरीजों की सेवा करना और आयुष्मान योजना को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री बिर्जेश पाठक के हाथों दिया गया। डॉ. आमिर राव को उक्त सम्मान मिलने पर क्षेत्र के चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी।
गौरतलब हो कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा आयुष्मान क्षेत्र में विशेष काम करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया गया। डॉ. आमिर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से गरीब तबके से जुड़े लोग जिस प्रकार से लाभान्वित हो रहे हैं वह अपने आप में काबिले तारीफ है।
समीर चौधरी।
0 Comments