भरभराकर ढह गया गरीब का कच्चा मकान, पीडित को चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिला सरकारी योजना का लाभ।

देवबंद:  दो दिन हुई बारिश की वजह से साखन कलां गांव में गरीब व्यक्ति का कच्चा मकान भरभराकर ढ़ह गया। पीडित पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। 


साखन निवासी अनुज परिवार के साथ कच्चे मकान में रह रहा था। दो दिन हुई बारिश की वजह से रविवार की देर शाम उसका कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। गमीनत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन मलबे में घरेलू सामान दबने से उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। अनुज ने बताया कि वह महीनों से पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व ब्लाक अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। प्रधान मोती का कहना है कि अनुज का मकान बनाने के लिए उसके सभी दस्तावेज जमा किए जा चुके हैं। लिस्ट में अभी नाम नहीं आया है। 


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश