देवबंद: बड़गांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार गांव मिर्जापुर गांव में शाम करीब तीन बजे ओमपाल उर्फ ओम (25) पुत्र नाथीराम का जंगल में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। बताया जाता है कि मृतक ने चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक नशे का आदी बताया जा रहा है और घरेलू कलह के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले छानबीन कर रही है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments