देवबंद: मोहल्ला नेचलगढ़ और बेरियान वासियों को काफी समय बाद दूषित पानी की समस्या से निजात मिली है। वार्ड सभासद ने पालिका की टीम लगाकर समस्या का समाधान कराया। जिसके बाद स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरु हो सकी।
वार्ड नंबर 14 मोहल्ला नेचलगढ़ व बेरियान के लोग पिछले काफी समय से पानी की टोंटियों में रेत आने की समस्या से परेशान थे। लोग कई बार पालिका सभासद से इसकी शिकायत कर चुके थे। सोमवार को इसका संज्ञान लेते हुए पालिका सभासद प्रतिनिधि शराफत मलिक ने पालिका की जलकल विभाग की टीम को बुलाकर पाइप लाइन की सफाई कराई। घंटों की सफाई के बाद समस्या का समाधान हुआ और लोगों के घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सकी। समस्या का समाधा कराने पर वार्डवासी शमीम, जमशेद, सुभाष गुप्ता, छोटन आदि ने शराफत मलिक और उनके पुत्र समाजसेवी दिलशाद चार्ली का आभार जताया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments