जलभराव से परेशान मदनी कॉलोनी वासी, लगातार पानी भरने के चलते सताने लगा बीमारियां फैलने का डर, समस्या के समाधान की मांग।

देवबंद: बरसात में जलभराव के कारण नगर की निचले क्षेत्रों में बसी कई कॉलोनियों के निवासी परेशान हैं, यही आलम स्टेट हाईवे स्थित तलहेड़ी चुंगी के निकट मदनी कॉलोनी का है, जहां कॉलोनी पानी से लबालब भरी हुई है और कॉलोनी की हालत तालाब जैसी बनी हुई है जिसके चलते कॉलोनी वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड नंबर 3 मोहल्ला बड़जिया उल हक़ के अंतर्गत आने वाली तलहेडी चुंगी के निकट बसी मदनी कॉलोनी में बरसात के साथ-साथ देहात क्षेत्र से भी पानी आने के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे लोगों का अपने घरों से निकलना भी दूभर हो गया है, इतना ही नहीं बल्कि पानी भरने के चलते कॉलोनी में बीमारियां पनपने का डर भी सताने लगा है।

कॉलोनी निवासी इमरान, शादाब, शान, गुड्डू, आसिफ आदि ने नगर पालिका परिषद, चेयरमैन और सभासद से पानी निकासी की व्यवस्था करने एवं कॉलोनी में नाली नालों की सफाई करने व कच्ची सड़कों का निर्माण करने की मांग की, लोगों का कहना है कि लगातार जलभराव से जहां लोगों, बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों का आना-जाना दूभर हो गया है वहीं कॉलोनी में बीमारियां पनपने का डर भी सताने लगा है। उन्होंने तत्काल उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश