देवबंद: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक मोहल्ला चाहपारस स्ट्रीट वर्धमान हैंडलूम में कोषाध्यक्ष अंकित जैन के निवास पर आहूत की गई। जिसमें अध्यक्षता संरक्षक गोविंदराम शर्मा ने व संचालन संगठन के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने किया।
बैठक में कांवड़ शिविर को मध्य नजर रखते हुए संगठन द्वारा कांवड़ शिविर लगाने के लिए संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज व संगठन के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं अध्यक्ष अश्वनी गर्ग द्वारा सभी संगठन के पदाधिकारियों का कांवड़ शिविर में योगदान को लेकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि रहे राजकुमार जाटव ने कहा कि संगठन द्वारा दिवंगत पत्रकारों की याद में लगाए गए कावड़ शिविर की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज व नगर अध्यक्ष अश्वनी गर्ग द्वारा इस प्रकार के कार्य भिन्न-भिन्न समय पर किए जाते हैं । जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं, संगठन के उपाध्यक्ष आसिफ सागर ने भी संगठन को बधाई दी व उपाध्यक्ष जहांगीर खान,महताब आजाद और दिन राजा ने शायरी के अंदाज में सुधीर भारद्वाज की प्रशंसा की। बैठक में आज महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जिसमें 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में डॉ. शाहनवाज, शाहनवाज सलमानी, असद सिद्धकी, अंकित जैन ,मुजजकिर अहमद ,महताब आजाद, फरमान कुरैशी कुरेशी, अंकित तायल, आदेश शर्मा, अनुज राणा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments