मुझे एक दिन इतना वोट मिलेगा कि सब हैरत में पड़ जाएंगे- हर चीज में वक्त लगता है:असदुद्दीन ओवैसी।

दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी) असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में भीड़ भी खूब दिखती है लोग भाषण सुनकर वाहवाही भी खूब करते हैं और असद भाई जिंदाबाद के नारे भी लगाए जाते हैं लेकिन जब वोट देने का समय आता है तो मुसलमान ओवैसी की पार्टी को वोट नहीं देते?

 दिल्ली में एक मशहूर टीवी चैनल की पत्रकार ने बातचीत के दौरान जब एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी से यह सवाल किया तो इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने भी बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कहा कि देखिए जिनको मुसलमानो ने सबसे ज्यादा वोट दिया वह भी भाजपा को नहीं हरा पाए और अब धीरे-धीरे मुसलमान इस बात को समझ रहा है कि भाजपा को हराने की जिम्मेदारी सिर्फ उनकी नहीं है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी आप किसी एक समुदाय पर नहीं डाल सकते हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि हम किसी एक समुदाय के हित की ही बात नहीं करते बल्कि हमारा कहना यह है कि जुल्म और नाइंसाफी किसी के भी साथ नहीं होनी चाहिए और मजहब की बुनियाद पर आप किसी के साथ भी भेदभाव नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे वोट ना मिलने की बात है तो आप याद रखिए कि एक दिन मुझे वोट मिलेगा और इतना मिलेगा कि सब लोग हैरत में पड़ जाएंगे मुझे पूरा यकीन है कि हम जरूर कामयाब होंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश