लखनऊ पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने सीएम योगी के छुए पैर और अखिलेश यादव को गले लगाया।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत लखनऊ पहुंचे जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस दौरान रजनीकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छुए इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की अखिलेश यादव को गले लगा कर उन्होंने उनके प्रति अपने प्रेम का इजहार किया और कहा कि नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव से उनकी बहुत दोस्ती रही. नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए रजनीकांत ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए. इस मौके पर रजनीकांत ने कहा कि अखिलेश यादव से मेरी मुलाकात करीब 9 साल पहले मुंबई में कार्यक्रम में हुई थी हमारी आपस में बातचीत भी होती रहती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी रजनीकांत से हुई मुलाकात पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जब दिल मिलते हैं तो बहुत खुशी होती है. सुपरस्टार रजनीकांत ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए कुछ विकास कार्यों की भी तारीफ की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत भावुक हो गए और उन्होंने उनके पैर छुए जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई और लोगों ने इसे रजनीकांत का बड़प्पन बताया और कहा कि योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और संत होने के नाते योगी आदित्यनाथ से उम्र में बड़े रजनीकांत ने उनके पैर छुए हैं. सुपरस्टार रजनीकांत की उम्र 72 साल है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 51 साल के हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश