मनमाने फैसले और बसपा से गठबंधन में बाधा बनने ने करा दी खाबरी की कांग्रेस अध्यक्ष पद से विदाई।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए दलित नेता बृजलाल खाबरी को अचानक पार्टी ने अध्यक्ष पद से क्यों हटा दिया इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं और माना जा रहा है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन करना चाहती है लेकिन बसपा से आए खाबरी समेत कई नेता इस राह में बाधा बने हुए थे इसी वजह से कांग्रेस ने अध्यक्ष पद से खाबरी को हटाकर ये ज़िम्मेदारी तेज तर्रार नेता अजय राय को सौंप दी।

जहां तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अजय राय की बात है तो अजय राय कांग्रेस आलाकमान की पसंद इसलिए बने हैं, क्योंकि वाराणसी में वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाफत करते रहे। दो बार मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़े। वह लंबे समय तक बीजेपी में रहे, पर जब कांग्रेस में आए तो कई कोशिश के बावजूद उन्होंने भाजपा से समझौता नहीं किया। इस छवि ने भी उनकी राह आसान कर दी। कांग्रेस भी यह मानती है कि 5 बार के विधायक रह चुके तेज तर्रार छवि के अजय राय को प्रदेश के किसी जिले में पहचान की जरूरत नहीं है। खाबरी ने कई मनमाने फैसले लिए तो उन्होंने जब भी कांग्रेस ने बसपा से गठबंधन की बात को आगे बढ़ाना चाहा तो बताया जाता है कि वह उस राह में रोडा ही बने।

Post a Comment

0 Comments

देश