बरसात के मौसम में नगर और देहात में फैले संचारी रोग, अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़, डॉक्टर ने दी एहतियात बरतने की सलाह।

देवबंद: बरसात के मौसम में फेल रहे वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया के अलावा आई फ्लू व नजला जुकाम हर घर प्रभावित है, जिसके चलते डॉक्टर को यहां मरीजों की भीड़ लगी हुई है। बरसात के मौसम में और उसके बाद आमतौर पर फैलने वाले संचारी रोग व डेंगू, मलेरिया,वायरल, टाइफाइड, आई फ्लू के साथ-साथ नजला जुकाम ने अपने चक नगर और देहात को अपनी चपेट में ले रखा है जिसके कारण सरकारी और निजी अस्पतालों  व डॉक्टरो के क्लीनिक पर मरीजों का जमावड़ा लगा हुआ है।
नगर के चिकित्सक जी.एस. सोढ़ी ने बताया कि इस मौसम में संचारी रोगों से बचाव के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें कहीं भी जलभराव न होने दें, घर में भी पानी एकत्रित न होने दें। उन्होंने बताया कि आई फ्लू के मरीज आंखों पर काला चश्मा लगाएं और आंखों को बार-बार साफ पानी से धोएं।
वही बीमारियां फैलने के बावजूद नगर में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है, भले ही नगर पालिका अध्यक्ष गली गली जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं लेकिन सफाई विभाग की लापरवाही उजागर है। उधर, न्यू स्माईल फाउंडेशन की अध्यक्ष उजमा परवीन ने जारी ब्यान में कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था लचर हो चुकी है। जिससे सडक़ों पर कूड़े के ढ़ेर लग रहे हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पालिका प्रशासन से जनहित में नगर कीर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश