देवबंद पुलिस की खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन लदी कई ट्रैक्टर ट्रालियां और एक जेसीबी को कब्जे में लिया।

देवबंद: पुलिस ने खनन से लदी कई ट्रैक्टर ट्रालियां व जेसीबी को कब्जे में लिया है। आरोप है कि बिना अनुमति मिट्टी लाई जा रही थी। 
कोतवाली पुलिस ने थीतकी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक खेत में बिना अनुमति खोदाई कर मिट्टी ले जा रही कई ट्रैक्टर ट्रालियां और एक जेसीबी को कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर नगर में प्लॉटों की भराई कराई जा रही थी। पुलिस का कहना है कि एसएसपी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। ट्रैक्टर ट्रालियों और जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
उधर, एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। देवबंद में खनन कार्य में लिप्त लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश