एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में हुआ मात्र दो शिकायतों का निस्तारण।

देवबंद: एडीएम ई रजनीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 2 लोगों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए एडीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

शनिवार को स्टेट हाईवे स्थित ब्लॉक परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ई रजनीश कुमार मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर 21 फरियादियों ने थाना, तहसील, राजस्व, विद्युत, आपूर्ति और नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी, जिसमें से मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया जा सका।
वहीं एडीएम रजनीश मिश्रा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ जितेंद्र शर्मा, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह सहित तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश