देवबंद-दीवालहेड़ी मार्ग निर्माण का पीएमजीएसवाई के क्वालिटी मॉनिटर ने किया निरीक्षण, जेई और ठेकेदार की लगाई क्लास, सडक़ निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने को किया निर्देशित।

देवबंद: प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे देवबंद-दिवालहेडी मार्ग का शुक्रवार को योजना के क्वालिटी मॉनिटर अरुण सक्सेना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सडक़ में मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगी होने पर उन्होंने ठेकेदारों और जेई की लगाई और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने को निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत दिवालहेड़ी जाने वाली करीब पांच किमी. की सडक़ पिछले चार महीनों से बन रही है। इसे लेकर निर्माण कार्य पूर्ण होने में विलंब और मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगाए जाने की शिकायतें ग्रामीण लगातार कर रहे थे। शुक्रवार को पीएमजीएसवाई के क्वालिटी मॉनिटर अरुण सक्सेना उक्त मार्ग को निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने मकबरा से लेकर दीवालहेड़ी तक सडक़ के चौड़ीकरण को डाली गई निर्माण सामाग्री का निरीक्षण कराया। सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। अरुण सक्सेना ने बताया कि बरसात के चलते सडक़ पर पानी भरा होने से निर्माण में विलंब हुआ है। सडक़ निर्माण को डाली गई सामग्री पूरी तरह मानक के अनुरूप नहीं पाई गई है। ठेकेदार व जेई को गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने को कहा गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश