स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दारुल उलूम जकरिया में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, बोले मोहतमिम "आजादी के जश्न में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें मदरसा छात्र।"

देवबंद: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दारुल उलूम जकरिया में आजादी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही मदरसा छात्रों को तिरंगे बांटें और धूमधाम से आजादी के जश्न में हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। 

सोमवार को स्टेट हाईवे स्थित मदरसा दारुल उलूम में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ अहमद कासमी ने छात्रों को आजादी में उलमा-ए-देवबंद और दारुल उलूम के किरदार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उलमा ने मुल्क को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूुमिका निभाई। जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता। इसलिए सभी छात्रों को चाहिए कि वह आजादी पर होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और बुजुर्गों की कुर्बानियों को याद करें। इसमें मुफ्ती समीउल्लाह, शिक्षा विभाग के प्रभारी मुफ्ती हारुन, मुफ्ती मुंतजिर, कारी सलमान, कारी फर्रुख, मुप्ती शाहनवाज आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश