देवबंद: मिरगपुर गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन देकर गांव में रुका हुआ पैमाईश का कार्य पूरा कराने की मांग की है।
सोमवार को मिरगपुर गांव के ग्रामीण इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन देकर एसडीएम को बताया कि गांव में जमीन की पैमाईश का कार्य चल रहा था। जो पिछले वर्ष पूरा हो गया था। लेकिन दो सेक्टर 21 व 22 की पैमाईश अब तक नहीं हुई। उन्होंने एसडीएम से पैमाईश कार्य कराए जाने की मांग की है। ताकि किसान खेती के कार्य में लग सके। ज्ञापन देने वालों में सुदेश कुमार, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, प्रदीप, राजेंद्र, विनोद आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments