देवबंद: प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में अधिवक्ताओं के साथ घटित घटनाओं को लेकर सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सोमवार को अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। इसमें उन्होंने सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद व अलीगढ़ के जमालपुर के अधिवक्ता अब्दुल मुगीश की सरेआम गोली मारकर निर्मम हत्या करने तथा प्रतागढ व जौनपुर के अधिवक्ताओं के उत्पीडन की घटना की निंदा की। उन्होंने हत्या व उत्पीडन के लिए जिम्मेदार दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी कराने तथा उनके विरूद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में रविंद्र पुंडीर, बालेश्वर प्रसाद, ब्रजकोशिक, शिवनंदन, साजिद अंसारी और अक्षय कुमार आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments