खस्ताहाल बस स्टैंड रोड की बुरी हालत, गड्ढे भरवाने के नाम पर हो रही है खानापूर्ति: मुमताज अहमद।

देवबंद: त्रिनेत्र रिसर्च एंड इन्वेस्टीगेशन फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुमताज अहमद ने कहा कि बस स्टैंड रोड वह रोड है जिस पर नगर की व देहात की जनता आवा जाही दिन रात रहती है यह रोड फिलहाल ऐसी दशा में है कि इस पर पैदल चलना मुश्किल है, गड्ढों में पैर आकर कई लोगों के पैरों में मोच आ चुकी है इन्हीं गड्ढों में फंसकर कई रिक्शा भी पलट चुकी है जब कि चैयरमेन ने कृष्ण जन्माष्टमी 9 सितंबर है जुलूस से पहले इस सड़क का निर्माण कराने का वायदा किया था लेकिन उनके वायदे हवा हवाई हुए देखने में आया है कि इन गड्ढों की भराई में नाम मात्र का सीमेंट का प्रयोग हो रहा है।
इस रोड पर मुहल्ला टांकान, शाहजीलाल व लहसवाडा से तीन सभासद है ऐसा लगता है कि इन तीनों सभासदों ने अपनी आंखों पर पटटी बांध ली है किसी ने इन गड्ढों का भरे जाने का विरोध नहीं किया जब कि इस सड़क को बनाने के लिए पालिका द्वारा नापतौल भी हो चुकी थी।
नगर की सामाजिक संस्थाएं कहा गायब हो गयी क्या इन संस्थाओं का काम केवल प्रोग्रामों के नाम पर चंदा इकठ्ठा कर अपनी जेबें भरने का ही काम रह गया है नगर की समस्याओं से इन्हें कोई लेना देना नहीं है।
त्रिनेत्र रिसर्च एंड इन्वेस्टीगेशन फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अहमद ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि इन ऊंचे नीचे भरें जा रहे गड्ढों का तत्काल संज्ञान लेकर गड्ढों की भराई की जगह सड़क का पुन निर्माण जन हित में कराया जाएं। उबड खाबड़ गड्डे भरे जाने से नगर की जनता में चैयरमेन के प्रति भारी रोष है।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश