योगी सरकार मुस्कान के चेहरे पर लाएगी मुस्कान, आठ माह पूर्व आग से झुलस गया था 10 वर्षीय बच्ची का चेहरा, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर के प्रयासों से उपचार को मिली मदद।

देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मद्द से मोहल्ला पठानपुरा निवासी शेर खान की दस वर्षीय बेटी मुस्कान के चेहरे पर जल्द ही मुस्कान वापस लौटने वाली है। वह फिर आईने के सामने खड़ी होकर खुद का श्रंगार कर सकेगी। 

करीब आठ माह पूर्व गैस सिलिंडर की पाइप लीकेज होने से उसमें लगी आग से मुस्कान के चेहरे और गर्दन से नीचे का कुछ हिस्सा झुलस गया था। पिता ने हैसियत के हिसाब से उसका उपचार कराया। हादसे के बाद हर वक्त खेलने कूदने वाली और सबको हंसाने वाली मुस्कान के चेहरे से मुस्कान ही गायब हो गई थी। उसने आईने में चेहरा तक देखना बंद कर दिया था। मामले का संज्ञान होने पर बिना भेदभाव क्षेत्र में कार्य करने वालीं पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने मुस्कान के उपचार के लिए योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। जिसके बाद सीएम कार्यालय से मुस्कान का आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए थे। 
शशिबाला पुंडीर ने बताया कि सीएम कार्यालय की और से बच्ची के उपचार को पैसा भेजने के लिए एस्टीमेट बनवाने को कहा गया है। वह जल्द ही जौलीग्रांट या एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश से एस्टीमेट बनवा कर सीएम कार्यालय को भेजेंगी। ताकि जल्द से जल्द मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान लौट सके। मुस्कान के घर वालों ने पूर्व विधायक शशि वाला पुंडीर का आभार जताया। इस दौरान सभासद जावेद खान, सिकन्दर अली, राव अनीस प्रधान, फैसल खान आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश