दारुल उलूम देवबंद में तीन दिवसीय शूरा की बजट बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

देवबंद: प्रमुख इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में शूरा की तीन दिवसीय बजट बैठक शुरू हो गई है जिसमें संस्था के बजट में वृद्धि के साथ कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे।

सोमवार की सुबह 9 बजे दारुल उलूम देवबंद के मेहमान खाने में शूरा की तीन दिवसीय बैठक शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले संस्था के बजट को लेकर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि बजट और उससे संबंधित कामों में शूरा का डेढ़ से दो दिन लग सकता है और इस बार मंहगाई के चलते संस्था का बजट बढ़ाया जा सकता है। तीन दिन में शूरा की पांच बैठकें होंगी जबकि कमेटियों की अलग अलग बैठकें भी होनी हैं।
पहले दिन की पहली बैठक में शिक्षा, आय-व्यय और निर्माण संबंधी रिपोर्टें पेश हुई। संस्था के पदाधिकारी भी पिछले कई दिनों से बैठक की तैयारियों में जुटे थे।
इस बार उम्मीद है कि शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा, वहीं कई नई नियुक्तियों के साथ कई अस्थाई शिक्षकों व कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा और कुछ की तरक्की भी संभव है। शूरा द्वारा छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 30 बेड के अस्पताल के निर्माण के पारित हुए प्रस्ताव पर कोविड के चलते कार्य शुरू नहीं किया जा सका था जिसको अब हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

वहीं शूरा में शामिल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बुजुर्ग आलिम दीन मौलाना सैयद राबे हसन नदवी का इसी वर्ष अप्रैल में निधन हो गया था, जिस के बाद खाली हुई जगह पर किसी नए सदस्य की नियुक्ति किए जाने की भी चर्चा है। हालांकि मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बुधवार को सभी फैसलों पर अंतिम मोहर लगेगी। 
बता दें कि दारुल उलूम देवबंद में साल में शूरा की दो बैठकें होती हैं। फरवरी-मार्च में शिक्षा जबकि अगस्त-सितंबर में बजट बैठक आयोजित की जाती है जिसमें संस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।

बैठक में मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, सदरुल मुदर्रिसीन मौलाना सैयद अरशद मदनी,
पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी, पुर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी, विधायक मौलाना इस्माइल मालेगाव, हकीम कलीमुल्लाह अलीगढ़, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी लखनऊ, मौलाना हबीब बांदवी, मुफ्ती शफीक बेंगलुरु, मौलाना आकिल सहारनपुरी, मौलाना मलिक इब्राहीम मद्रास, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीर, मौलाना आकिल गढ़ी दौलत, मौलाना अनवार उर रहमान बिजनौर, मौलाना सैयद अंजर हुसैन देवबंदी, मौलाना महमूद राजस्थानी और मौलाना अब्दुल समद बंगाल शामिल हैं। जबकि सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल मंगलवार और बुधवार की बैठक में शामिल हो सकते हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश