देवबंद: स्वास्थ्य जांच शिविर में 65 लोगों के रक्त की जांच की गई।

देवबंद: गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे पैथ काइंड कलेक्शन सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर 65 लोगों के रक्त की जांच से संबंधित टेस्ट मात्र 10 रुपये में की गई।

गुरुद्वारा साहिब में स्थित कलेक्शन सेंटर में लगे शिविर में 65 लोगों की थायराइड, कोलेस्ट्रॉल व शुगर की जांच केवल 10 रुपये में की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बीते दो वर्षों से प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को शिविर लगाकर लोगों के रक्त की जांच मात्र 10 रुपये में की जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन भी क्लेक्शन सेंटर में न्यूनतम दरों पर जांच की जाती है। उन्होंने नगर वासियों से प्रत्येक माह लगने वाले शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान गुरजोत सिंह सेठी, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सचिन छाबड़ा, वीरेंद्र सिंह उप्पल,श्याम लाल भारती, विजय गिरधर, बालेंद्र सिंह, जसमीत सिंह, अरविंदर सिंह कपूर, आशीष कुमार, प्रिंस धीमान आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी/महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश