इतनी नफरत कहां से आती है और आखिर इस नफरत के लिए कौन है जिम्मेदार:आकाश आनंद।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने मुजफ्फरनगर में एक मासूम बच्चे के साथ हुई पिटाई की घटना को बेहद निंदनीय बताया और सवाल उठाया कि आखिर इतनी नफरत समाज में आती कहां से है और कौन इस नफरत के लिए जिम्मेदार है?

बसपा नेता आकाश आनंद ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि समाज में जिस तरह आम लोगों के दिमाग में एक समुदाय के प्रति द्वेष और नफरत को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है वो बेहद चिंताजनक है। मुजफ्फरनगर के स्कूल की ये घटना बेहद अकल्पनीय है और सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर समाज में इतनी नफरत आई कहां से और कौन है इस नफरत का जिम्मेदार।

क्या यही है हमारे महापुरुषों के सपनों का भारत, क्या इसी समाज के लिए बाबा साहेब ने समतामूलक समाज को बनाने वाला संविधान दिया था।

Post a Comment

0 Comments

देश