सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) पूर्व विधायक और बसपा नेता इमरान मसूद ने राहुल गांधी की शान में खूब तारीफों के पुल बांधते हुए संकेत दे दिया है कि वह आगामी समय में बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं?
इमरान मसूद आजकल सुर्खियों में है और इसकी वजह यह है कि लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई लेकिन उस बैठक में इमरान मसूद को नहीं बुलाया गया जिसके बाद से इमरान मसूद लगातार चर्चा में है कि क्या वह फिर से कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं और जल्दी बसपा को अलविदा कहने के मूड में हैं. इसी को लेकर एक मशहूर टीवी चैनल से इमरान मसूद ने बातचीत के दौरान कहा कि नेतृत्व वही करता है जो नेता सबको साथ लेकर चलता है. डरा हुआ व्यक्ति कभी भी किसी का नेतृत्व नहीं कर सकता है और आज के दौर में ऐसा एक ही नेता है जिनका नाम राहुल गांधी है जो बिल्कुल भी डरते नहीं है बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस वक्त वो कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे उनको बहुत कष्ट हुआ था उनके समर्थकों का दबाव था इसलिए वह समाजवादी पार्टी में गए वरना जितना सम्मान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उनका किया वह उनके आभारी हैं और आज भी दिल से इन नेताओं का सम्मान करते हैं।
बसपा नेता इमरान मसूद द्वारा राहुल गांधी की शान में इस तरह से तारीफों के पुल बांधे जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इमरान मसूद जल्दी ही कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं हालांकि उन्होंने खुले तौर पर इस पर अभी कुछ नहीं कहा है।
0 Comments